news-details

बसना : दुर्घटना का भय, बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने पालक नही हैं सहमत, निर्माण स्थल में परिवर्तन की मांग

बसना जनपद के ग्राम पंचायत सरईपाली के ग्रामीणों ने, अपने गाँव में बन रहे आंगनबाड़ी के निर्माण स्थल में परिवर्तन की मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि, आंगनबाड़ी भवन का निर्माण गाँव से 1 किलोमीटर दूर किया जा रहा है, जो कि मुख्य मार्ग से लगा हुआ है. मुख्यमार्ग होने की वजह से, यहाँ छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही तेज गति से होती है, जिसके कारण यहाँ दुर्घटना होने की संभावना है.

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि निर्माण स्थल के पास लगकर एक तालाब है, जहाँ, बरसात के मौसम में निर्माण स्थल तक पानी भर जाता है. आसपास कोई भी ग्रामीण आवास नहीं है. भवन स्थल से 100 मीटर की दुरी पर जंगल है, जहाँ सांप, भालू निकलते रहते है. इसलिए ग्रामीण अपने बच्चों को उस स्थान में, भेजने के लिए सहमत नहीं है.

ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाँव में पटवारी कार्यालय भी है, लेकिन पटवारी वहां कभी आते नहीं हैं. इसलिए पटवारी भवन को ही, आंगनबाड़ी भवन बना दिया जाए.

वहीँ इस मामले में बसना जनपद के सीइओ ने बताया कि, पूर्व में दो बार आंगनबाड़ी के लिए भवन हेतु प्रस्ताव, निरस्त किया जा चूका है, जिसकी जाँच भी अधिकारीयों द्वारा की गई है. तीसरी बार राशि स्वीकृत होने पर, गाँव में शासकीय भूमि के आभाव में, उस स्थान पर आंगनबाड़ी  भवन का निर्माण किया जा रहा है.






अन्य सम्बंधित खबरें