बसना : मारपीट करने, पैसे और जेवर चोरी के आरोप में महिला ने पति के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत
बसना थाना में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट, पैसे और जेवर चोरी करने के आरोप में शिकायत दर्ज करायी है.
ग्राम खुरदरहा निवासी पीड़िता कौशिल्या टण्डन ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. पीडिता अपने बच्चों के साथ रहती है. उसके बच्चे बाहर रहकर पढाई करते हैं. वह घर में अकेली रहती है. करीबन 01 माह पहले उसका पति हेमलाल टंडन आया और पीडिता को अश्लील गाली गलौज कर जान से मार दूंगा कहकर हाथ मुक्का से मारपीट किया, जिससे उसे चोंट लगी थी और वह बेहोश हो गई थी.
उसे ईलाज हेतु महासमुन्द में भर्ती कराया गया था. ईलाज कराकर घर वापस आई तो देखी उसके घर में रखे लगभग 10 हजार रूपये पांच मासा सोना व माला चोबीस तोला चांदी की पैर पट्टी को हेमलाल टंडन ले गया था.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी हेमलाल टंडन के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.