बसना : फोन कर बुलाया, फिर की मारपीट; 2 के खिलाफ केस दर्ज
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम अंकोरी टाडा में मारपीट के मामले में दो लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
ग्राम अंकोरी टाडा निवासी भुवनेसर नायक ने पुलिस को बताया कि 19 दिसम्बर को उनके गांव में सामाजिक मीटिंग था. जिसमें वह शामिल हुआ था. मीटिंग के पश्चात वह अपने घर चला गया था.
गांव के गंगाराम नायक ने फोन कर मेन चौक में बुलाकर समधी मगन नायक घर क्यों आता-जाता है कहकर गंगाराम आवेश में आकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया व उसका साथी नागेसर नायक भी हाथ मुक्का से मारपीट किया. मारपीट करने से उसे चोंट लगी है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी गंगाराम और नागेसर नायक के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें