बसना : शराब बिक्री हेतु ग्राहक तलाशते आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
बसना पुलिस ने अवैध शराब के साथ ग्राम बंसुला में एक आरोपी को पकड़ा. 19 दिसम्बर को पुलिस को मुखबीर से फोन के माध्यम से सूचना मिला कि ग्राम बंसुला में एक व्यक्ति अपने घर के बाजू में अवैध शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है.
सुचना पर पुलिस पहुँची और घेराबंदी कर आरोपी धनेश साव पिता टिकाराम साव उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं 03 बंसुला को पकड़ा. उसके पास रखे एक हरे रंग दो लीटर वाली प्लास्टिक बाटल में भरी हुई करीबन 02 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 400 रूपये बरामद किया गया.
आरोपी धनेश साव का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मामला जमानतीय होने से आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया.
अन्य सम्बंधित खबरें