news-details

बसना : बंसुला स्कूल के बच्चों ने किया सिरपुर पर्यटन स्थल का भ्रमण

शाला विकास समिति के पदाधिकारी नरेन्द्र यादव के निगरानी एवं प्रधान पाठक प्रवीर कुमार बेहेरा के नेतृत्व में प्राथमिक शाला बंसुला के बच्चों को सिरपुर पर्यटन स्थल का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। सर्वप्रथम बच्चों ने लक्ष्मण मंदिर तथा शिव मंदिर का दर्शन किया।


जिसके अंतर्गत बच्चों को पुरातत्व विभाग द्वारा खोदे गए मूर्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी मिली।उसके पश्चात कोडार बांध का भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चों ने गार्डन में झूला एवं वोट का आनंद लिया ।सामूहिक भोजन के पक्षात घर वापसी हुई। इस संचार कार्यक्रम में अनीता साहू ,सीता साहू, पुष्पांजलि मैडम ,घनश्याम पटेल, धन्मोती पटेल ,पार्वती साव ,अनुपा साव, पदमा साव, चमेली सागर , अमरमोति सागर, भानुमति यादव तथा हरिशा निषाद का विशेष सहयोग रहा।





अन्य सम्बंधित खबरें