![news-details](/Content/News/202511210371000017202511210371000007.jpg)
बसना : वन परिक्षेत्र कार्यालय एवं आवास परिसर का हुआ लोकार्पण
बसना काष्ठागार में 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित वन परिक्षेत्र कार्यालय एवं 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित आवास परिसर का लोकार्पण कार्यक्रम महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी एवं बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल की आतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम उन्होंने पूजा अर्चना कर फीता काट कर लोकार्पण किया इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण भी किया। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि वन परिक्षेत्र कार्यालय से क्षेत्रवासियों को बहुत ही अधिक सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही आवास परिसर में वन अधिकारियों को निवास करने में अधिक से अधिक सुविधा का लाभ मिलेगा। जिससे वें सभी गर्मी एवं ठण्डी मौसम के साथ साथ हर समय जनता के सहयोग के लिए उपस्थित रह सकते हैं। आज हमारी डबल इंजन की भाजपा सरकार लगातार वन विभाग सहित हर एक विभाग में अधिक से अधिक विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे वन मंत्री श्री केदार कश्यप वन क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों व वृक्षारोपण पर नये नये तरीके से निरंतर प्रयास कर रहे हैं। सभी अधिकारियों को कहना चाहूंगा कि क्षेत्र के जनता से सामंजस्य स्थापित कर सरकार की सभी विकास कार्यों को जमीन स्तर पर उतारने में सरकार की सहयोग करें। अभी भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण हुआ है इस एक वर्ष के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने बसना विधानसभा को 400 करोड़ से भी अधिक राशि का विकास कार्य स्वीकृत किए हैं। अभी अनेकों स्कूल एवं अस्पताल का निर्माण कार्य किया जाना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विधानसभा संयोजक डॉ.एनके अग्रवाल,महासमुंद वन मण्डलाधिकारी पंकज सिंह राजपूत, वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखराम निराला,वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश अग्रवाल, सरायपाली एसडीओ अनिल भास्करन, मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, शीत गुप्ता,कामेश बंजारा, विधायक प्रतिनिधिगण विकास वाधवा, निर्मलदास, मोहित पटेल, आकाश सिन्हा, जनपद सदस्यगण ताराचंद साहू, श्वेता मनोज अग्रवाल, अखिलेश भोई, पार्षद महेन्द्र सिंह अरोरा, पत्रकार सेवक दास दीवान, सी डी बघेल,सुखदेव वैष्णव, ऋषिकेश दास, बसंत साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।