news-details

बसना : बंसुला स्कूल में दिया गया न्यौता भोज

प्रधान मंत्री पोषण आहार कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक शाला बंसुला में मध्याह्न भोजन के साथ लडडू एवं समोसा न्यौता भोज के रूप में भारत साव समिति के पदाधिकारी के यहां सुपुत्र प्राप्ति होने के उपलक्ष्य मे दिया गया। इस अवसर पर भारत साव एवं संकुल समन्यवक गोवर्धन डडसेना ने सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक प्रवीर कुमार बेहेरा, अनिता साहू, सीता साहू, पुष्पांजलि मैडम, पार्वती साव, अनुपा साव, पदमा साव उपस्थित थे। सभी ने भारत साव जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।




अन्य सम्बंधित खबरें