news-details

मानसिक स्वास्थ्य दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में आयोजन किया गया.

14 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना जिला महासमुंद में मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजित किया गया. 18 मरीजों को निदान कर निःशुल्क मेडिसिन के साथ साइकोसोशल इंटरवेंशन किया गया. डॉ नारायण साहू बी एम ओ, डॉ राजीव पटेल ब्लॉक नोडल , ढोलचंद नायक बी पी एम व स्टॉफ का सहयोग रहा.

मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय महासमुंद स्पर्श क्लीनिक से रामगोपाल खूंटे साइकेट्रिक सोसल वर्कर, व स्टॉफ के साथ मेंटल हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें