news-details

एसबीआई की हर घर लखपति योजना, एक लाख रुपये से अधिक राशि जमा करने में मिलेगी मदद।

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ‘हर घर लाखपति’ नाम की नई रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना शुरू की है। इस योजना का मकसद लोगों को छोटी-छोटी मंथली सेविंग के माध्यम से 1 लाख रुपये या उससे अधिक अमाउंट का फंड खड़ा करने में मदद करना है। यह योजना उन व्यक्तियों के लिए बनाई गई है जो अपनी सैलरी से हर महीने कुछ पैसा नियमित बचाते हैं। नियमित मंथली सेविंग को तय इंटरेस्ट और समय के लिए निवेश करना चाहते हैं। यहां जानें SBI की लखपति योजना आपको लखपति बनाने में कैसे मदद करेगी।

SBI हर घर लखपति योजना के फायदे

इस योजना के तहत ग्राहक 3 से 10 साल के लिए फ्लेक्सिबल टाइम पीरियड के लिए मंथली सेविंग कर सकते हैं। 10 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चे भी SBI की इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें खास बात है कि वह स्वयं अपना साइन करना जानते हों। जो बच्चे हस्ताक्षर नहीं कर सकते, उनके लिए अकाउंट माता-पिता या कानूनी अभिभावक के साथ खोला जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर जाकर देख सकते हैं।



https://sbi.co.in/hi/web/personal-banking/investments-deposits/deposits/har-ghar-lakhpati


SBI की नई योजना कैसे करती है काम?

इस योजना में मैच्योरिटी अमाउंट 1 लाख रुपये से शुरू होता है। ग्राहक अपनी पसंद के पीरियड और मंथली किश्त का चुनाव कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि कोई ग्राहक 3 साल के लिए 2,500 रुपये मंथली जमा करता है, तो मैच्योरिटी पर उसे उसे ₹1 लाख मिलेंगे। 10 साल के लिए योजना चुनने पर मंथली किश्त घटकर 591 रुपये हो जाती है। मंथली किश्त योजना योजना शुरू करते समय लागू ब्याज दर पर आधारित होती है। यानी, इस पर पहले से तय ब्याज मिलता है।

ब्याज दरें और टैक्स

योजना के तहत ब्याज दरें ग्राहक की केटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है।

सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 6.75% तक है।

सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 7.25% तक है।

SBI के कर्मचारी और सीनियर सिटीजन कर्मचारी को 8% तक ब्याज मिलता है।

आयकर नियमों के अनुसार योजना पर TDS लागू है।

लचीलापन और जुर्माना

योजना में आंशिक किश्त पेंमेंट की सुविधा है। हालांकि, किश्तों में देरी पर जुर्माना लगाया जाता है। जुर्माना 100 रुपये की किश्त पर ₹1.50 से ₹2 तक हो सकता है। ये जुर्माना पीरियड पर निर्भर करता है। यदि लगातार 6 किश्तें जमा नहीं की जातीं, तो अकाउंट बंद करके बैलेंस अमाउंट ग्राहक के सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

कैसे खोलें अकाउंट

योजना में शामिल होने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट जमा कर सकते हैं। उन्हें मैच्योरिटी अमाउंट और पीरियड का चयन करना होगा, जिसके आधार पर मंथली किश्त तय की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए आप स्टेट बैंक की आधिकारिक बेवसाइट पर नीचे दिए लिंक से लॉगिन कर सकते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें