
सरायपाली : ग्राम उमरिया में अवैध शराब की कार्यवाही.
सरायपाली पुलिस ने 28 जनवरी को मुखबिर की सुचना पर ग्राम उमरिया में उधर लाल मिरी के घर के बाड़ी में अवैध रूप से एक सफेद रंग की प्लास्टिक झोला में भरी हुई 12 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 ML भरी हुई जुमला शराब 2160 ML किमती 1080 रूपये रखे मिलने पर उसके जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें