
वास्तु शास्त्र, अपनाएं यह उपाय… घर में आएगी खुशियां और तरक्की
अगर आप अपने घर में खुशहाली चाहते है। और किसी की नजर ना लगे सोचते है,तो वास्तु के अनुसार आपको कार्य करना चाहिए। वास्तु के नियम का पालन करने से सभी प्रकार की परेशानी कम होने लगती है।
घर में उन्नति और प्रगति लाने के साथ-साथ वास्तु दोषों को दूर करने में सहायक होती है. वास्तु शास्त्र में बांसुरी को शुभ और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है.सही स्थान पर बांसुरी रखने से कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
बेडरूम में बांसुरी
यदि आप लगातार किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो बेडरूम के दरवाजे के ऊपर दो बांसुरियां लगाना लाभकारी होता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मानसिक शांति मिलती है.
अगर घर में तीन दरवाजे एक सीध में हों तो यह वास्तु दोष माना जाता है, जिसे द्वारदोष कहा जाता है. इसे दूर करने के लिए मुख्य द्वार पर दो बांसुरियां लगानी चाहिए. इससे घर के मालिक को आने वाली परेशानियों से राहत मिलती है.
पूजा स्थल में बांसुरी
शांति और आध्यात्मिक उन्नति के लिए पूजा स्थल के दरवाजे पर बांसुरी रखना शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-समृद्धि बढ़ती है.
बीमारियों से बचाव
यदि घर में कोई गंभीर रूप से बीमार है तो हर कमरे के बाहर और मरीज के तकिए के नीचे बांसुरी रखने से स्वास्थ्य में सुधार होता है.
काला जादू का निवारण
अगर घर पर किसी बुरी शक्ति या काले जादू का प्रभाव हो तो बांसुरी को तलवार की तरह दीवार पर लटका देना चाहिए.
वैवाहिक जीवन में सुधार
यदि दांपत्य जीवन में तनाव है तो रात में सोते समय तकिए के नीचे बांसुरी रखनी चाहिए. इससे आपसी संबंध मधुर होते हैं और गलतफहमियां दूर होती हैं.