महासमुंद : पीकप ने कार को मारी ठोकर, मामला दर्ज
महासमुंद के गाडाघाट पुलिया के पास एक पीकप ने कार को ठोकर मार दी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार हेमेन्द्र मिश्रा 01 फरवरी 2025 को अपने साथी आलोक कुमार शर्मा, धीरज सिंह के साथ कार क्रमांक CG06HB6674 से सराईपाली से महासमुंद आ रहा था, इसी दौरान लगभग शाम 05:55 बजे गाडाघाट पुलिया महासमुंद के पास, महासमुंद की तरफ से तुमगांव तरफ जा रही पीकप वाहन क्रमांक CG06M0752 का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये बस को ओवरटेक करते हुए हेमेन्द्र की कार को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया. एक्सीडेन्ट से आलोक शर्मा को बांये हाथ की भूजा में चोंट लगने से फ्रैक्चर हो गया है और धीरज सिंह को दाहिने हाथ में चोंट लगा है.
एक्सीडेन्ट के बाद पीकप वाहन रूकने पर वाहन चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम दीपक कुमार बताया और अपना आधार कार्ड दिया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.