news-details

तुमगांव : मोटरसायकल चालक ने पीछे से मारी ठोकर

तुमगांव थाना अंतर्गत गोपालपुर मोड़ के पास एक मोटरसायकल को अन्य मोटरसायकल चालक ने पीछे से ठोकर मार दी, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कन्हारपुरी निवासी जीवन लाल कुर्रे अपने दामाद देवादास टण्डन के साथ मोटर सायकल क्रं0 CG06GX 4120 में बैठकर ग्राम अमावस से अभनपुर जाने के लिए निकला था, मोटर सायकल को देवादास टंडन चला रहा था, इसी दौरान करीबन 10.00 बजे NH 53 रोड ग्राम गोपालपुर मोड़ के पास पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 04 PH 0146 का चालक तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे देवादास टंडन को दाहिना पैर में चोट आया है एवं जीवन के बांये पैर के घुटने में चोट आया है. घटना को जगदीश टंडन, रूपेन्द्र कुर्रे देखे है, एवं ईलाज हेतु डायल 112 में बैठाकर शासकीय अस्पताल तुमगांव लाये. देवादास को ईलाज करने के बाद रिफर कर दिया गया है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें