news-details

फिक्स डे मेंटल हेल्थ कैम्प सी एच सी सराईपाली में आयोजित किया गया.

03 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी कुदेशिया, नीलू घृतलहरे डी पी एम, डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली में मेंटल हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया जिसमें 44 मरीजों को निःशुल्क दवाई के साथ साईकोसोशल इंटरवेंशन किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली डॉ व्ही ऐ कोसरिया बी एम ओ, प्रदीप कुमार साहू आर एम ए उपस्थित हुये. मेडिकल कालेज सह जिला अस्पताल से रामगोपाल खूंटे साइकेट्रिक सोसल वर्कर , खोमन लाल साहू साइकेट्रिक नर्स द्वारा मानसिक रूप से ग्रस्त मरीजों को निदान किया गया ,


अन्य सम्बंधित खबरें