news-details

सरायपाली : बालसमुंद बाराडोली में अंतर्राज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

जगन्नाथ युवा समिति बाराडोली के तत्वावधान में द्वितीय दो दिवसीय अंतर्राज्यीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का प्रारंभ शनिवार 1फरवरी को किया गया. जिसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ और ओडिशा की टीमें पधार थे। उदघाटन मैच के पहले सभी अतिथियों ने खिलाड़ी, कोच, रेफरी व ऑफिशियल से औपचारिक परिचय किया. इस दौरान विभिन्न जिलों के टीम में मौजूद कई राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल थे.
           
इस आयोजन को सफल बनाने में लक्ष्मीशंकर दीवान निवर्तमान सरपंच का महत्वपूर्ण योगदान रहा।प्रथम पुरस्कार डॉ प्रकाश पटेल बोंदा ने प्रदान किया।साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में मेंटर सेवक लाल पटेल और गुणसागर पटेल पाटसेंद्री की भूमिका रही,दोनों को बेस्ट उद्घोषक के रूप में सम्मानित किया गया,निर्णायक के रूप में पीतांबर पटेल कँवरपाली,जन्मजय पटेल और योगेश पटेल(राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी) के साथ डॉ अक्षय पटेल,प्रभात और जयप्रकाश साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।स्कोरर के रूप में तेजकुमार साहू,प्रदीप मांझी,सुंदर लाल डडसेना,तेज प्रधान,संजय पटेल,राजू पटेल ने बखूबी कार्य किया।लाइन जज के रूप में दो दिनों तक मनीष साहू,नेपाल दीवान,कोमल साव, राजू कैवर्ट ने अथक मेहनत किया।
               
दूसरे दिन कई अहम मुकाबले हुए जिसमें पहला सेमीफाइनल बैंगची(सारंगढ़ बिलाईगढ़) और लोहरसिंह(रायगढ़)के मध्य हुआ जिसमें लोहरसिंह ने बैंगची को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा सेमीफाइनल पाटसेंद्री(महासमुंद) और कुरकुटी(बलौदाबाजार) के मध्य खेला गया,इस रोमांचक मुकाबले में कुरकुटी ने पाटसेंद्री को 22-25,25-23,29-27 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। तीसरे चौथे स्थान के लिए हुए मैच में पाटसेंद्री और बैंगची के बीच हुए मुकाबले में बैंगची ने पाटसेंद्री को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अंत में फाइनल मैच कुरकुटी(बलौदाबाजार) और लोहरसिंह(रायगढ़)के मध्य खेला गया,जिसमें कुरकुटी ने हारे हुए मैच को 21-25,25-23 और 26-24 से अपने नाम कर प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी ट्राफी उठाया। फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच प्रताप साहू कुरकुटी और प्लेयर ऑफ द
टूर्नामेंट का खिताब विग्नेश प्रधान कुरकुटी ने प्राप्त किया।
             
संचालन आयोजन समिति के संरक्षक ऋषि कुमार प्रधान ने किया।वहीं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के सदस्य सुंदर लाल डडसेना मधुर ने व्यक्त किया. इस अवसर पर लक्ष्मीशंकर दीवान,प्रकाश नायक बोदा,गणेशराम मांझी,गुलाब चंद्र डडसेना,रोचन दास,किरण साहू,ओमप्रकाश साव,जलधर साव,दीपक त्रिपाठी,आनंद प्रधान,तेजराम साव,आशीष साव,नीरज साहू,त्रिलोचन साहू तेजकुमार प्रधान,दीपक त्रिपाठी,ऋषि प्रधान,रोहित बरिहा,मेघनाथ साव,संदीप साव,प्रभात मांझी,पीतांबर पटेल,टीकम त्रिपाठी गुरुजी, हेमंत विशाल,कोमल साहू,उमाशंकर साहू,राजू केवट, मनीष साहू,जतिन प्रधान,मोटू प्रधान, जयकृष्ण साहू, छत्रपति विशाल,विकास बारीक, रमाकांत बरिहा, किशन प्रधान,तुषार साहू,अमित केवट,रूपेश आभास त्रिपाठी, दीपक साहू ल,राजू भोई ,डोलचंद साहू,नैतिक साहू, अमन साहू,नारायण मांझी गुरूजी,रोहन विशाल,जलंधर परेश्वर डुमरपाली, गजेंद्र प्रेम साव,नैतिक साहू,रविंद्र यादव वनरक्षक,दीपक कृषि सेवा केंद्र पाटसेन्द्री जन्मजय पटेल, कैलाश साहू, डोलचंद पटेल कँवरपाली,किशन पटेल हुड़ारखार रूपेश फूलमाली, युधिष्ठिर साव,प्रमोद साव,हीरालाल केवट गोपीलाल केवट,अनंत राम पटेल पाटसेन्द्री,सौरभ दास,शिशुपाल केवट,रूपेश साव,भूपेंद्र साहू तरुण प्रधान,धान खरीदी केंद्र बारडोली धर्मेंद्र साहू,कमल साव,पुस्तम निषाद आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।




अन्य सम्बंधित खबरें