news-details

सरायपाली : ताला बंद कर इंट बनाने गए, घर में हो गई चोरी.

सरायपाली के वार्ड नंबर 08 टावरपारा झिलमिला के एक घर से चोरी की घटना सामने आई है.

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 08 टावरपारा झिलमिला निवासी राजकुमार प्रजापति 10 नवंबर 2024 के शाम को परिवार सहित घर का ताला बंद कर इंट बनाने ग्राम कुटेला चले गये,  बीच बीच में घर आकर देख रेख कर वापस चले अपने काम पर चले जाते थे.

इसके बाद 12 जनवरी 2025 को उसके पड़ोसी वीर बहादुर की पत्नी ने राजकुमार को सुबह करीबन 07:30 बजे फोन कर बताया कि आपके घर के अंदर के रूम का ताला टूटा हुआ है गेट खुला हुआ एवं सामान बिखरा पड़ा हुआ है ।

तब राजकुमार कुटेला से अपनी पत्नी उमा प्रजापति के साथ से घर वार्ड नंबर 08 टावरपारा झिलमिला आया तो देखा कि घर के बाउण्ड्री के गेट का ताला लगा हुआ था, जिसको खोलकर वह अंदर घुसा तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था एवं कमरे में रखे सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था.

इसके बाद राजकुमार चेक करने पर घर के कमरे में रखे पुरानी कांसा का बर्तन 16 नग, एक नग मोटर पम्प, सोने का मंगलसूत्र 01 नग, चांदी का हाप कर्धन 01 नग, एक नग चांदी का पायल, एक बड़ा बैग जिसमें समस्त कागजात रखा हुआ था जुमला कीमती 30000 रूपये को कोई अज्ञात चोर सुबह 06 बजे के मध्य घर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 305-BNS, 331(4)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें