बलौदा : 3 लीटर महुआ शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा
बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम गेर्रा रोड़ में पुलिस ने एक व्यक्ति को 3 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति गर्रेा रोड़ ग्राम गेर्रा में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर ग्राहक का तलाश कर रहा है, जिसपर पुलिस ने गेर्रा रोड़ ग्राम गेर्रा, में आरोपी सत्य कुमार ऊर्फ हला पिता सकुल कुमार उम्र 31 वर्ष निवासी टेमरी से एक सफेद रंग के प्लास्टीक झोला के अंदर एक पीले रंग की 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टीक जरिकेन के अंदर करीबन 03 लीटर महुआ शराब भरी कीमती 600 रूपये जप्त कर धारा 34(1)(क) आब0 एक्ट पंजीबध्द किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें