news-details

सरायपाली : IPL की तर्ज़ पर नवागढ़ प्रीमियर लीग का आयोजन, चौधरी स्ट्राइकर्स ने जीती क्रिकेट स्पर्धा

नवागढ़ क्रिकेट क्लब द्वारा IPL की तर्ज पर नवागढ़ प्रीमियर लीग का आयोजन कराया गया, जिसमें सरायपाली अंचल के साथ-साथ बसना, पिथौरा, झलप, महासमुंद, सारंगढ़ के 120 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया था, जिसको 8 टीम (1)फुलझर टाइगर्स(2) चौधरी स्ट्राइकर (3)वृंदा वायकिंग (4) SS टर्मिनेटर (5) वृंदावन वारियर्स (6) CG 06 BULLS (7)कल्पना नर्सिंग होम (8) नवागढ़ लायंस में बांटा गया था, फ़ायनल मुकाबला चौधरी स्ट्राइकर्स और बृंदा वायकिंग के मध्य खेला गया जिसमें चौधरी स्ट्राइकर्स की टीम विजयी रही एवं एवं वृंदा वायकिंग की टीम उप विजेता रही फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच शशांक साहू, बेस्ट फील्डर- हेमसिंह, बेस्ट गेंदबाज - रिंकू मिश्रा, बेस्ट कीपर- उत्तम, बेस्ट बल्लेबाज व मैन ऑफ द सीरीज - शशांक साहू, रहे!

समापन समारोह में गुलाब पटेल,   टेकलाल पटेल, मदन लाल पटेल रिक्की अग्रवाल, सुखसागर साहू मनोज पटेल, छत्रपाल पटेल उमाशंकर पटेल, ऋषि प्रधान अजीत चौहान, पूर्णानंद भोई भानु बरिहा, एवं आयोजक टीम के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे!!


अन्य सम्बंधित खबरें