
सरायपाली : सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्यालय बलोदा मनाया गया वार्षिकोत्सव
प्रति वर्ष तरह इस वर्ष में सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्यालय बलोदा में बड़ी धूमधाम वार्षिकोत्सव मनाया गया, छात्र-छात्राओं ने इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, अपने मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया, कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति नृत्य, सुस्वागतम् नृत्य, रामलीला मंचन एवं अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, स्वाभाविक सी बात है किसी भी विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की शारीरिक-मानसिक विकास के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए, इस अवसर मुख्य अतिथि रूप में डॉ भागेश्वर पटेल ने उद्बोधन में विद्यार्थियों को स्वस्थ कैसे रहना है और शिक्षा के साथ-साथ अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रखना है, दिनचर्या, खानपान, साफ़-सफ़ाई, मोबाइल के लत में न पड़कर पुस्तकें अध्ययन करने के आदत डालने के विषय जानकारी दी
क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है और स्वस्थ मन ही शिक्षा को एकत्रित कर पाता है, अध्यक्षता में अनिता चौधरी विशिष्ट अतिथि में विजय प्रधान, नीलांबर ताड़ी, पुरूषोतम प्रधान, अभिमन्यु षड़गी, डॉ शिवाजी साहू, जयलाल प्रधान, राधेश्याम दास, विद्यालय के प्रधानाचार्य सरोज ड़डसेना, शिक्षक आशीष ड़डसेना, लिंगराज बेहरा, खिरसागार सिदार, सुरेश साहू, मुकेश कर, शिक्षका सौदामिनी साहू, वीणा साहू, पुष्पा साहू, संगीता सिदार, शकुंतला प्रधान, सस्मिता राजपूत, रोशनी साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।