news-details

पटेवा : रात 10 बजे DJ बंद होने से दो पक्षों के बीच हुआ विवाद.

पटेवा थाना अंतर्गत एक बारात में रात 10 बजे DJ बंद होने से दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है.

ग्राम गुड़ेलाभांठा निवासी राहूल कुर्रे ने बताया कि 06 फरवरी 2025 को वह अपने साथी हिरोज कुर्रे ग्राम मुनगासेर के छंगन पटेल के घर उनकी लड़की के शादी के कार्यक्रम में गया था, जहां ग्राम पठारीमुड़ा (बागबाहरा) से बरात आये थे. बारात में DJ बज रहा था, और रात्रि करीबन 10 बजे गौरा चौरा के पास ग्राम मुनगासेर के पास DJ  बंद होने से दोनो पक्ष के लोग DJ  बजने दो करके चिल्लाने लगे. उसी समय ग्राम मुनगासेर के ललित पटेल द्वारा राहुल को और उसके साथी हिरोज कुर्रे को तुम लोग कौन होते हो DJ बजाओ कहने वाले कहते हुए मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर हांथ मुक्का एवं अपने हांथ में पहने चूड़ा से मारपीट किया. मारपीट से राहुल के सिर के पीछे भाग एवं हिरोज कुर्रे के माथा के ऊपर में चोंट आकर खून बहने लगा. घटना को मुकेश कुर्रे, हिमांशु ध्रुव एवं अन्य लोग देखे सुने एवं बीच बचाव किये.

कुलेश्‍वर दीवान ने बताया कि वह ग्राम पठारीमुड़ा में रहता है, और 06 फरवरी 2025 को गावं के तुलसीराम पटेल के बारात में गांव वालों के साथ वह अपने दोस्त हरीश पटेल, भरत दीवान एवं प्रीतम पटेल भी ग्राम मुनगासेर आये थे. बारात परघनी में DJ बज रहा था. रात्रि करीबन 10 बजे गौरा चौरा के पास ग्राम मुनगासेर में DJ बंद होने से दोनो पक्ष के लोग DJ  बजने दो करके चिल्लाते हुए आपस में वाद विवाद होने लगे. उसी समय लड़की पक्ष वाले बोल रहे थे कि ग्राम गुड़ेलाभांठा के राहूल कुर्रे व हिरोज कुर्रे बारातीयों के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं बाराती वाले उनसे दूर रहो कहकर बोलने लगे. तभी राहूल कुर्रे व हिरोज कुर्रे तुम साले बाराती वाले कौन होते हो DJ बजाओ कहने वाले कहते हुए कुलेश्‍वर को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर हांथ मुक्का से एवं राहूल कुर्रे द्वारा अपने हांथ में पहने कड़ा से मारपीट किया, मारपीट से कुलेश्‍वर को सिर में चोंट आकर खून बहने लगा. घटना को हरीश पटेल, भरत दीवान एवं प्रीतम पटेल देखे सुने एवं बीच बचाव किये.

मामले में पुलिस ने आरोपियों पर अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.



अन्य सम्बंधित खबरें