news-details

महासमुंद : महिला से तीन लोगों ने की मारपीट, मामला दर्ज.

महासमुंद थाना अंतर्गत बिरकोनी में एक महिला से तीन लोगों ने मारपीट की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिरकोनी निवासी संतोषी चन्‍द्राकर 13 फरवरी 2025 को सुबह 09.00 बजे काम करने के लिए आरजी फैक्ट्री बिरकोनी निकली थी, और जैसे ही बाजार चौक के पास पहुंची तो, उसी समय बलराम पटेल संतोषी से मिला, जिसे वह अपने मोबाईल से उसकी औरत की फोटो को दिखाई कि वह उसके पति को फोटो भेजी थी.  इसके बाद बलराम के मोबाईल फोटो को देखने के बाद उसी समय उसकी पत्नी रानू पटेल आयी और मां बहन की गाली गुप्तार कर दोनों, संतोषी को जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का व लोहे के रॉड से मारपीट किये, जिसके बाद बलराम का ससुर रोहित पटेल आया और वह संतोषी के साथ मारपीट किया है. मारपीट से संतोषी को चोट लगी है, घटना को परमेश्वर साहू व लाला चंद्राकर देखे सुने व बीच बचाव किये.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें