news-details

CG : सड़क हादसे में पति - पत्नी की मौत, गांव में पसरा मातम

कोरबा। जिले के कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डंपर ऑपरेटर एस एन चतुर्वेदी और उनकी पत्नी चंद्रकला चतुर्वेदी की मौत हो गई। उनका चार पहिया वाहन यहां पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


बताया गया कि मृत्यु दंपत्ति पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मऊगंज गए हुए थे और कोरबा लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर प्रगति नगर दीपका और गेवरा क्षेत्र में शोक छा गया। कटघोरा पुलिस ने इस घटना को लेकर मर्ग कायम किया है। मृतक दंपति के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मालूम हुआ है कि मृत्यु दंपति का अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज में होगा।




अन्य सम्बंधित खबरें