news-details

सरायपाली : कुटेला में फाइलेरिया दवाई सेवन जन जागरुकता शिविर

विकासखंड सरायपाली के बीएमओ डॉक्टर वी ए के कोसरिया के निर्देशन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुटेला के डीपा पारा में फाईलेरिया मुक्त अभियान के तहत सामुहिक दवा सेवन ( MDA ) के संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा दिया गया जिसमें बताया गया कि फाईलेरिया बीमारी क्युलेक्स मच्छर के काटने से एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मे फैलता है ।

इसलिए फाईलेरिया रोधी दवाई सभी को खाना चाहिए, ताकि फाईलेरिया ( हाथी पांव , हाइड्रोसिल) की बीमारी समुदाय में नहीं फैल पाये । सामुहिक दवा सेवन कार्यक्रम दिनांक 27-02-2025 से 13-03-2025 तक उम्रानुसार व हाईट के आधार पर आंगनबाड़ी केंद्र , सभी शासकीय व निजी विद्यालय में तथा स्वास्थ्य टीम के द्वारा घर घर जाकर IDA ( Ivermectin + DEC + Albendazole) की दवाई खिलायी जाएगी तथा फाईलेरिया रोधी दवाई (एमडीए)को गर्भवती महिलाओं, 0 से 2 वर्ष के बच्चे व गंभीर बीमारी वालों को नहीं खिलाना है इस प्रशिक्षण में who से प्रशांत दुबे ( PCI ) , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एस खान, रामकुमार निषाद, मितानीन रेखा भोई ,कमला चौधरी, कुंवरमोती सिदार ,मिनी बाई दास व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सह मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे ने दी।




अन्य सम्बंधित खबरें