news-details

सिघोड़ा : चरित्र शंका के चलते डंडे से मारकर पत्नी की हत्या

सिघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पुटका में एक पति ने चरित्र शंका के चलते डंडे से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पुटका निवासी शांती कुमार दास पिता अकुर दास उम्र 45 साल अपने पत्नी दिलेश्वरी दास उम्र 40 साल पर चरित्र पर शंका करता था, और मारूंगा बोलता था. जो 24 फरवरी 2025 को सुबह 09:20 बजे अपने पत्नी दिलेश्वरी दास के साथ विवाद कर भेरूवा डंडा (भेरू) से सिर पर मारकर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया.

मामले में पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध हत्या करने से धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता का पाये जाने से देहाती मर्ग इंटीमेंशन दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही किया.



अन्य सम्बंधित खबरें