news-details

10th पास को मिलेगी सरकारी नौकरी, रेलवे में 32,438 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि कल

रेलवे में निकली 32438 पदों पर ग्रुप डी भर्ती में आवेदन चल रहे हैं जो अभ्यर्थी इसमें अप्लाई नहीं कर पाएं हैं वे फटाफट आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर पूरी कर लें रेलवे ने ग्रुप डी 2025 भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है 22 फरवरी 2025 की जगह अब अभ्यर्थी आरआरबी ग्रुप डी में 1 मार्च तक तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे वहीं आवेदन शुल्क 3 मार्च 2025 तक भर सकते हैं.

योग्यता

रेलवे की इस सरकारी नौकरी भर्ती में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास तक पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं योग्यता से जुड़ी पूरी जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं.

उम्र सीमा

वहीं अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 36 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

महत्वपूर्ण डेट्स

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की डेट: 23 जनवरी 2025 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 1 मार्च 2025 तक

शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख: 3 मार्च 2025 तक

आवेदन में सुधार करने की तारीख: 4 मार्च से 13 मार्च 2025 तक

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तारीख: जल्द जारी होगी.

क्या होगा वेतन

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 18000/-रुपये का पे स्केल मिलेगा.

कितना देना होगा शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और ईबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 250 रुपये का. आवेदन शुल्क का भुगतान यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.

कैसे करें आवेदन

आवेदन शुरू करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाना होगा.
होमपेज खुलने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे.

यदि आप पहली बार आरआरबी का फॉर्म भर रहे हैं, तो Create An Account के लिंक पर जाएं वहीं अगर आपका पहले से आरआरबी अकाउंट है, तो Already Have An Account? पर क्लिक करें.
नए रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन विंडो खुल जाएगी.

यहां मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भर दें.

ईमेल और मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपके आधार की वेरिफिकेशन की जाएगी.

आधार कार्ड न होने की परिस्थिति में आरआरबी ने अलग से डॉक्यूमेंट्स भी बताएं हैं.

ईमेल और पासवर्ड वेरीफाई होने के बाद आपकी आरआरबी अकाउंट क्रिएट हो जाएगा.

वेबसाइट पर लॉगिन करें और आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए Next पर क्लिक करें.

आवेदन फॉर्म 6 चरणों में पूरा होगा पर्सनल डिटेल्स, अन्य डिटेल्स, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, अपलोड प्रोफाइल डॉक्यूमेंट्स और सबसे आखिर में प्रेफरेंस सेलेक्ट करे.

फोटो और सिग्नेचर अपलोड सही साइज में अपलोड करें.

अब फॉर्म प्रिव्यू चेक करने के बाद एप्लिकेशन फीस सब्मिट कर दें.

फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.




अन्य सम्बंधित खबरें