news-details

बसना : परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थी दुर्घटना के शिकार

सत्यप्रकाश अग्रवाल, भंवरपुर। प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा देने पास के गाँव जा रहे, ग्राम भंवरपुर स्थित निजी विद्यालय के तीन छात्र गंतव्य से एक किलोमीटर पहले मोड़ पर हुए दुर्घटना के शिकार, दुर्घटना का कारण बाइक की अत्यधिक रफ्तार के कारण तिराहे पर बाइक का कन्ट्रोल खो देना बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भंवरपुर में एक निजी शिक्षण संस्थान में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत तीन विद्यार्थी जिनके नाम क्रमशः अनुराग साहू, सोम साहू ग्राम सलखण्ड व हर्ष जगत ग्राम उड़ेला, को आज प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा में भाग लेने भंवरपुर से तीन किलोमीटर दूर स्थित ग्राम उमरिया के शासकीय विद्यालय जाना था, जिस हेतु उन्होंने भंवरपुर स्थित अपने स्कूल से छुट्टी लेकर तीनों, अपने निजी वाहन से परीक्षा केन्द्र जाने निकले थे, जो की उमरिया गाँव की सीमा पर बाजार के पास ठुठापाली चौक पर वाहन के अत्यधिक स्पीड में होने से वाहन पर नियन्त्रण खो बैठे व दुर्घटना के शिकार हो गए।




अन्य सम्बंधित खबरें