
संस्कार द गुरुकुल स्कूल ने लॉन्च किया भारत का पहला फीस रीइंबर्समेंट कार्ड
जगदलपुर: संस्कार द गुरुकुल ने छात्रों के लिए स्कूल में फीस रीइंबर्समेंट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड का इस्तेमाल कर छात्र स्कूल से जुड़े भुगतान जैसे- फीस, लाइब्रेरी शुल्क, कैंपस व कैंटीन खर्च आदि पर फायदा प्राप्त कर सकते हैं. विद्यालय ने इसे रोहित शर्मा समर्थित कंपनी लियो1 के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है. इस कार्ड को लॉन्च करने का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में एक फीस रीइंबर्समेंट इकोसिस्टम बनाना है ताकि अभिभावकों और बच्चों को बढ़ती हुई स्कूली शिक्षा के खर्च पर कुछ लाभ दिया जा सके.
संस्कार द गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर, अमित कुमार जैन ने कहा, "संस्कार द गुरुकुल की स्थापना युवाओं को अच्छी शिक्षा, उनके व्यक्तित्व को बेहतर बनाने और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए की गई थी. लियो1 के साथ हमारी ये साझेदारी विद्यालय के दृष्टिकोण की दिशा में शिक्षा प्रणाली में फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करने में एक महत्वपूर्ण कदम है. फीस रीइंबर्समेंट कार्ड न केवल माता-पिता और छात्रों को कुशलतापूर्वक फीस का प्रबंधन करने में मदद करेगा, बल्कि स्कूल को स्थिर कैश फ्लो बनाए रखने में भी सक्षम करेगा, जिससे शैक्षणिक और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी निरंतर सुधार सुनिश्चित होगा. यह साझेदारी हमारे परिसर को फ्यूचर रेडी और स्मार्ट स्कूल भी बनाएगी”
लियो1 के प्रबंध निदेशक और संस्थापक रोहित गजभिये ने कहा, "एजुकेशन फीस को मैनेज करना छात्रों और संस्थानों दोनों के लिए एक चुनौती हो सकता है. कंपनी का फीस रीइंबर्समेंट कार्ड यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक शुल्क भुगतान पर छात्रों को कुछ वित्तीय मूल्य का फायदा हो और इसे वह अलग-अलग रोजमर्रा के प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल कर पाएं.
हमारा लक्ष्य स्कूलों को स्थिर कैश फ्लो बनाए रखने में मदद करते हुए शिक्षा को अधिक वित्तीय रूप से फायदेमंद बनाना है ताकि वे अपनी सुविधाओं को बढ़ा सकें और नए साहित्य, पाठ्यक्रम और एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों को शुरू करके समाज में और भी अधिक योगदान दे सकें. संस्कार द गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के साथ यह साझेदारी शिक्षा भुगतान को सभी के लिए स्मार्ट और अधिक लाभदायक बनाने की दिशा में एक कदम है और कंपनी टियर 2 और टियर 3 शहरों में विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है”