news-details

सरायपाली : उच्च प्राथमिक शाला खपरीडीह एवं लांती में नेवता भोज का आयोजन

विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने के लिए नेवता का भोज का आयोजन किया जा रहा है।

संस्था के वरिष्ठ शिक्षक नेहरू लाल चौधरी द्वारा शाला के सभी बच्चों को नेवता भोज में स्वल्पाहार के रूप में केला, मीठा, समोसा, बडा़, मिक्चर,जलेबी दिया गया।

इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षका उपस्थित थे।

इसी प्रकार शासकीय उच्च प्राथमिक शाला लांती में धन कुमार साव के द्वारा नेवता भोज में खीर, पुडी़ दिया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें