
350 पदों पर उम्मीदवारों के लिए पंजाब नेशनल बैंक में निकली जॉब, जल्दी करे आवेदन
PNB BANK JOB : अगर आप बैंकिए फील्ड में अच्छा रोजगार प्राप्त करने की सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों की भर्ती हेतु आधिकारिक तौर पर विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
350 पदों पर उम्मीदवारों के लिए
इस विज्ञापन के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 350 पदों पर उम्मीदवारों के लिए आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें महिला या पुरुष कोई भी उम्मीदवार अपनी योग्यताओं के आधार पर आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन करने की तिथि
पंजाब नेशनल बैंक के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से रखा गया है जो की 3 मार्च 2025 यानी से चालू हो चुकी है।
आवेदन की अंतिम तिथि
इस महत्वपूर्ण भर्ती में 24 मार्च 2025 तक आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए 350 पदों को रिक्त किया गया है जो श्रेणी बार आवंटित किए गए हैं।
इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद संख्या सामान्य श्रेणी के लिए दी गई है हालांकि भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस विषय की जानकारी नोटिफिकेशन से जान सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
पंजाब नेशनल बैंक भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की नागरिकता भारतीय ही होनी चाहिए।
उसने बेसिक कक्षा जैसे 10वीं एवं 12वीं में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की हो।
अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा उसके पास कंप्यूटर क्षेत्र में कोई डिप्लोमा हो।
अन्य योग्यता संबंधी जानकारी एक बार नोटिफिकेशन में से जरुर चेक कर ले।
आवेदन शुल्क
पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से इन मुख्य पदों की आवेदन प्रक्रिया हेतु आवेदनशुल्क को भी लागू किया गया है।
यह आवेदनशुल्क सामान्य श्रेणी, पिछड़ा वर्ग की श्रेणी तथा ईडब्ल्यूएस के लिए 1108 लगने वाला है इसके अलावा सभी आरक्षित श्रेणियां और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन हेतु केवल ₹59 का भुगतान करना होगा।
आयु सीमा :
पंजाब नेशनल बैंक के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से शुरू की गई है।
21 वर्ष से लेकर 38 वर्ष तक की उम्मीदवार यहां पर आवेदन कर सकते हैं।
आरक्षित श्रेणियां के लिए आयु सीमा में विशेष प्रकार की छूट दी जा रही है।
आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार आकलित होगी ।
चयन प्रक्रिया
पंजाब नेशनल बैंक के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए चयन प्रक्रिया सामान्य तौर पर चार चरणों में पूरी की जाएगी।
भर्ती का पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा जिसमें सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवार शामिल हो पाएंगे। लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार इसके बाद दस्तावेज सत्यापन तथा अंत में मेडिकल चेकअप होंगे। जो उम्मीदवार इन सभी चरणों में अच्छा प्रदर्शन देते है उनके लिए पर नियुक्त किया जाएगा।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन :
आवेदन करने हेतु सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx
आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर नोटिफिकेशन में जाएं।
यहां से लिंक की मदद से स्क्रीन पर आवेदन पत्र ओपन करें।
आवेदन पत्र में पूरी जानकारी दर्ज करते हुए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
इसके बाद अपनी श्रेणी अनुसार आवेदनशुल्क का पेमेंट करते हुए सबमिट कर दें।
इस प्रकार से भर्ती में आवेदन प्रक्रिया सक्सेसफुल हो जाएगी।
अंत में सभी फ़ाइल को प्रिंट निकाल लें।