
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव हुई गिरफ्तार, सोने की तस्करी करते हुए पकड़ी गई.
RANYA RAO: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार रात सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. दुबई से भारत लौटते समय अधिकारियों ने उन्हें 14.8 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा. रान्या राव कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डीजीपी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं.उन्हें राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें अगले दिन आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया. जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि रान्या राव बड़ी चालाकी से सोना लेकर भारत आ रही थीं. उन्होंने कुछ हिस्सा गहनों के रूप में पहना था. जबकि बाकी सोने को अपने कपड़ों में छिपाकर लाई थीं.
अन्य सम्बंधित खबरें