
CG ब्रेकिंग : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड, दस्तावेज खंगाल रहे अफसर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित घर पर आज सुबह-सुबह चार गाड़ियों में ईडी की टीम पहुंची है। ईडी के अफसर पूर्व सीएम के घर पर दस्तावेज खंगाले रहे है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए शराब,कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में जांच करने पूर्व सीएम बघेल के घर पर छापामार कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार की सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े कथित शराब घोटाले के साथ ही कोल लेवी और महादेव सट्टा ऐप के सिलसिले में किये जाने की जानकारी सामने आ रही है। भिलाई में चैतन्य बघेल के ठिकानों के साथ-साथ राज्य में कई अन्य व्यक्तियों से जुड़े ठिकानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत छापेमारी की गई। इस छापे के बाद भूपेश बघेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है कि, सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब कोर्ट में बर्खास्त कर दिया गया तो ED के मेहमानों ने पूर्व सीएम के घर पर दबिश दी है।
इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है। इसके अलावा भिलाई के नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां भी ईडी की कार्रवाई चल रही है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हुए 570 करोड़ के कोल लेवी स्कैम का खुलासा के बाद ईडी ने आईएएस अफसरों के साथ ही माइनिंग अफसर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कांग्रेस नेता और कुछ कारोबारी भी ईडी की जांच के दायरे में है। इन लोगों से पूछताछ की गई है और इनके घरों से कुछ दस्तावेजों को भी जब्त किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल और उनके बेटे के ठिकानों पर ईडी की रेड की खबर सामने आने के बाद एक बार फिर सूबे की राजनीति गरमाने की उम्मींद है।