
आधार आईडी की विविध त्रुटियों को सुधार हेतु कैम्प का आयोजन.
स्कूली विद्यार्थियों के आधार आईडी जेनरेट करने में हो रही परेशानियों के मद्देनजर आधार कार्ड से जुड़ी विभिन्न परेशानियों को दूर करने हेतु आधार कार्ड सुधार कैंप का आयोजन विकासखंड के चिन्हांकित स्कूलों में किया जा रहा है।
इसमें स्कूली विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। बीईओ प्रकाश चंद्र मांझी ने बताया की यह कार्य 5 से 11 मार्च तक चलेगा। आधार सुधार कैंप का सक्रियता से आयोजन किया गया है। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला चिवराकुटा में भी सुधार कैंप रखा गया। जिसमें मेघा आकाश गुप्ता,संकुल समन्वयक कृष्ण चंद्र पटेल, सहायक शिक्षक जय भारत नाग एवं आपरेटर मनोज सतपथी का भरपूर सहयोग रहा।
बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल ने बताया कि, यह कैंप आधार सुधार के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा। जिसमें विद्यार्थी,पालक शामिल होकर आधार कार्ड सुधार कार्य करवा कर इस कैम्प का लाभ ले सकते हैं कैम्प में आधार करेक्शन के लिए आवश्यक समस्त दस्तावेज के साथ कैंप में शामिल होकर लाभ ले सकते हैं। इस कैंप में ग्राम पंचायत चिवराकुटा, घाटकछार एवं छिबर्रा के लोग लाभान्वित हुए।