
पिथौरा : PS ढाबा जंघोरा और बरतुंगा से अवैध शराब जप्त.
पिथौरा पुलिस ने 23 मार्च 2025 को मुखबिर की सुचना पर दो मामलों में PS ढाबा जंघोरा और बरतुंगा से अवैध शराब जप्त किया है.
जिसमे पुलिस ने PS ढाबा जंघोरा पहुंच कर मुखबीर के निशानदेही पर तलाशी लेने पर कमलजीत सिंह पिता हरमींदर सिंह उम्र 35 वर्ष वार्ड नं 15 पिथौरा हॉल PS ढाबा जंघोरा थाना पिथौरा के कब्जे से एक कपड़े के झोला में 20 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 05 पौवा मशाला जुमला 4500 M.L. किमती 2450 रूपये मिला, जिसपर आरोपी के विरूध्द धारा 34(A) आबकारी एक्ट अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.
इसी तरह जंगल के पास ग्राम बरतुंगा में भागी बोईरवंशी पिता टिकाराम बोईरवंशी उम्र 22 साल निवासी बुंदेली थाना तेन्दुकोना हॉल ग्राम हरदी थाना पिथौरा के कब्जे से एक प्लास्टिक के झोला में 15 पाऊच झिल्ली में भरा देशी महुआ शराब प्रत्येक पाऊच में 180 एम.एल. जुमला 2700 एम.एल. किमती 750 रूपये मिलने पर आरोपी के विरूध्द धारा 34(A) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.अन्य सम्बंधित खबरें