news-details

महासमुंद : सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत

महासमुंद जिले के झलप और बागबाहरा क्षेत्र में आज सड़क हादसे में दो बाइक सवारों ने अपनी जान गवाईं।

जिसमे झलप के बावनकेरा मूंगई माता मंदिर के पास ट्रक द्वारा एक बाइक सवार युवक को कुचला देने से घटना स्थल में युवक की मौत हो गई, यह घटना इतना दर्दनाक था कि युवक का भेजा इस दुर्घटना में बाहर निकल गया।

जबकि बागबाहरा के फैमिली ढाबा के पास बाइक और टैंकर में दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई बाइक सवार युवक भलेशर का निवासी बताया जा रहा है।


अन्य सम्बंधित खबरें