news-details

AMAZON से आर्डर मांगवा कर युवक ने AMAZON को ही ठग दिया, मामला दर्ज.

भोपाल में एक युवक ने AMAZON से आर्डर मांगवा कर AMAZON को ही चूना लगा दिया. इस ठगी को अंजाम देने में डिलीवरी बॉय ने भी उसका साथ दिया. मामले की जांच होने के बाद आरोपी युवक और डिलीवरी बॉय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

भोपाल में एक धोखेबाज ने ऑनलाइन सोने के सिक्के ऑर्डर करके लाखों रुपए का चूना लगाया. उसने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट का इस्तेमाल किया. उसने सोने के सिक्के मंगवाए और डिलीवरी करने वाले लड़के को लालच दिया. उसने डिलीवरी बॉय को पैसे का लालच देकर पैकेट खुलवाया. फिर उसमें से सोने के सिक्के निकाल लिए. इसके बाद, उसने ऑर्डर को वापस कर दिया. इससे उसे ऑर्डर के पैसे भी वापस मिल गए और सिक्के भी उसके पास रह गए.

जब कंपनी को वापस किया हुआ पार्सल खाली मिला, तो उन्होंने डिलीवरी कंपनी से जवाब मांगा. इसके बाद डिलीवरी कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में ऑर्डर करने वाले आरोपी और डिलीवरी बॉय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

एसआई योगेश सिसोदे ने बताया कि विजय नाम के एक व्यक्ति ने अक्टूबर 2024 में एमेजन से सोने के सिक्के के दो अलग-अलग ऑर्डर दिए थे. उसने एक ऑर्डर में आठ सिक्के और दूसरे में छह सिक्कों का ऑर्डर दिया था. दोनों ऑर्डर के लिए चूनाभट्टी इलाके में अलग-अलग जगह बताई गई थीं. कंपनी ने विजय को तय समय पर ऑर्डर पहुंचा दिया. लेकिन ऑर्डर मिलने के बाद विजय ने डिलीवरी बॉय मनीष कार्तिकार को पार्सल खोलने के लिए 500 रुपए का लालच दिया. मनीष ने पार्सल खोलकर उसमें से सोने के सिक्के निकाल लिए और विजय को खाली पार्सल दे दिया.

जिसके बाद विजय ने दोनों ऑर्डर ऑनलाइन वापस कर दिए. इससे उसे ऑर्डर की पूरी रकम वापस मिल गई. जब कंपनी में ऑर्डर वापस पहुंचा, तो दोनों पार्सल में कुल 14 सोने के सिक्के गायब थे. इसके बाद कूरियर कंपनी ब्लू डार्ट से संपर्क किया गया. कंपनी ने चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की.

जांच में पता चला कि ऑर्डर करने वाले आरोपी विजय ने फर्जी डिलीवरी का पता दिया था. वह उन जगहों पर रहता ही नहीं है. डिलीवरी बॉय ने पैसों के लालच में उसे पार्सल खोलने की इजाजत दे दी. डिलीवरी बॉय पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है. विजय के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


अन्य सम्बंधित खबरें