
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर बंपर भर्तियों का ऐलान किया
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर , कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर बंपर भर्तियों का ऐलान किया
नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने देशभर के विभिन्न रीजन में स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर बंपर भर्तियों की घोषणा की है.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 558 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और योग्य अभ्यर्थी 26 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुछ खास राज्यों के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 2 मई 2025 तय की गई है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह इस भर्ती के लिए तय डेट के अंदर अप्लाई कर लें.
ये है रिक्ति विवरण
- स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (सीनियर स्केल) – 155 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (जूनियर स्केल) – 403 पद
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम, डीए, डीपीएम या एमएससी जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी जरूरी है.
साथ ही आवेदक की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट का लाभ मिलेगा.
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल 12 (7वें वेतन आयोग) के तहत 78,800 रुपये प्रति माह प्रारंभिक वेतन मिलेगा. इसके अलावा टीए, डीए, एनपीए, एचआरए जैसी तमाम सुविधाएं भी समय-समय पर मिलती रहेंगी.
इतना देना होगा शुल्क
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
आवेदन के साथ 500 रुपये शुल्क भी डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से ESI Fund Account No. II के नाम पर जमा करना होगा.
ऐसे करें आवेदन
भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है.
अभ्यर्थियों को ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in के रिक्रूटमेंट सेक्शन से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद आवेदन पत्र को सही ढंग से भरकर, सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर भेजना होगा.