news-details

CG: आटा चक्की लगाने के नाम पर 2 महिलाओं ने की 69 लाख की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार.

महासमुंद: आजकल ठग ठगी करने का नया-नया तरीका निकाल लेते है. कभी महिलाओं के साथ लोन दिलाने के नाम पर ठगी होती है, तो कभी काम दिलाने के नाम पर. लेकिन छत्तीसगढ़ के महासमुंद में 2 महिलाओं ने मिलकर 69 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

रायपुर की रहने वाली राखी ध्रुव और पूनम नायक नाम की दो महिलाओं ने मिलकर 151 महिलाओं से करीब 69 लाख रुपये की ठगी की. पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला राखी ध्रुव और पूनम नायक ने 2024 में महिलाओं को आटा चक्की लगाकर लघु उद्योग स्थापित करने का सपना दिखाया. उन्होंने महासमुंद शहर, ग्राम मुड़ियाडीह और आरंग में 10-10 महिलाओं के समूह बनाकर आटा चक्की लगवाने की योजना बताई और हर महिला को 6 हजार रुपये मानदेय देने का वादा किया.

इसके बाद उन्होंने बड़ी संख्या में लघु उद्योग स्थापित करने के लिए महिलाओं को बैंक से 40-40 हजार रुपये का लोन लेने को कहा. महिलाओं ने भरोसा कर बैंक से लोन लिया और वह पैसा इन दोनों महिलाओं को सौंप दिया. शुरू में कुछ महीनों तक तो किश्त जमा की गई, लेकिन बाद में 6 महीने तक किश्त नहीं भरी गई, जिससे बैंक ने महिलाओं पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.
ठगी से परेशान महिलाओं ने जब सच्चाई जानने की कोशिश की तो पता चला कि उन्हें धोखा दिया गया है. सभी पीड़ित महिलाएं पुलिस के साथ रायपुर पहुंची और वहां से दोनों आरोपित महिलाओं को पकड़कर सिटी कोतवाली लेकर आईं.

बता दें कि इन दोनों ठग महिलाओं ने महासमुंद की 50 महिलाओं से 28 लाख 38 हजार, आरंग की 79 महिलाओं से 31 लाख 60 हजार, और महासमुंद जिले के ग्राम मुड़ियाडीह की 22 महिलाओं से 8 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की है. इन पर दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में इसी तरह की ठगी के 2 मामले दर्ज हैं.

आजकल लोन, रोजगार दिलाने के नाम पर बहुत ठगी हो रही है. ठग महिलाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी करते है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.


अन्य सम्बंधित खबरें