news-details

सिंघोड़ा : 8 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार.

सिंघोड़ा पुलिस ने एक बार फिर अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही करते हुए 12 अप्रैल 2025 को दो आरोपीयों से करीब 8 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सफेद कलर का महिन्द्रा XUV 500 कार क्रमांक CG 12 AE 0500 मे अवैध मनोत्तेजक मादक गांजा रखकर ओड़िशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है, सूचना पर पुलिस ने एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी किया, जहाँ कुछ समय बाद मुखबिर के बताये हुलिया का एक सफेद कलर का महिन्द्रा XUV 500 कार क्रमांक CG 12 AE 0500 आई जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जो पुलिस को देखकर अपने गाड़ी को तेज गति से भागने लगे.

उक्त आरोपियों को पुलिस के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया, जिनका नाम बसंत कुमार जांगडे पिता विजय कुमार जांगडे उम्र 36 साल, रघुनाथपुर थाना कवर्धा जिला कबीरधाम तथा सुकदेव डिंडोरे पिता राजकुमार डिंडोरे उम्र 21 साल निवासी मिनीमाता चौक वार्ड नंबर 17 कवर्धा, जिला कबीरधाम छत्तीसगढ का निवासी होना बताया गया है.

पुलिस द्वारा आरोपियों से भागने का कारण पूछने पर कार में गांजा होना बताया गया, जिसपर कार की तलाशी लिया गया. तलाशी दौरान कार के बीच सीट मे एक प्लास्टिक बोरी में 08 किलोग्राम मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा भरी हुई मिलने से मौके पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत सम्पूर्ण कार्यवाही कर धारा 20 (ख) नारकोटिकस एक्ट पंजीबद्ध किया गया.

आरोपियो के कब्जे से

  • 01-   एक प्लास्टिक बोरी में 08 किलोग्राम मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 120000 रूपये
  • 02-   घटना मे प्रयुक्त एक सफेद कलर का महिन्द्रा XUV 500 कार क्रमांक CG 12 AE 0500 कीमती 400000 रूपये  
  • 03-   अन्य सामग्री कुल जूमला कीमती 5,31,000 रूपये


अन्य सम्बंधित खबरें