news-details

महासमुंद : निस्तारी के लिए कोडार से तालाबों को दिए जा रहे पानी का विधायक ने किया निरीक्षण

गर्मी में गांवों के तालाब में पानी की कमी को देखते हुए कोडार बांध से तालाबों को भरने के लिए पानी दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने शुक्रवार को ग्राम कौंदकेरा पहुंचकर दिए जा रहे पानी व तालाब का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों से पानी की आवश्यकताओं एवं समस्या को लेकर चर्चा भी किया।

बता दें कि हर साल कोडार बांध से गर्मी में निस्तारी के लिए आसपास के गांवों के तालाबों को भरा जाता है। इससे उन्हें गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से छुटकारा मिलता है। इस बार भी गर्मी को देखते हुए विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कुछ दिन पहले जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कोडार से निस्तारी के लिए पानी देने के लिए निर्देशित किया था। साथ ही उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या न हो ऐसी व्यवस्था भी करने के लिए कहा था। शुक्रवार को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने ग्राम कौंदकेरा के तालाब का निरीक्षण किया। कोडार से नहर के माध्यम से तालाब तक पहुंच रहे पानी का अवलोकन भी किया। साथ ही गांव के लोगों से चर्चा कर पानी की आपूर्ति संबंधित चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि गर्मी में भी किसी भी क्षेत्र में पानी की समस्या न हो यह हमारा प्रयास है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पार्षद पवन पटेल सहित अन्य पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन उपस्थित थें।


अन्य सम्बंधित खबरें