
महासमुंद : बातचीत बंद कर फोन नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालने से युवती से घर जाकर की मारपीट
महासमुंद के ईमलीभाठा में एक युवती को फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डालने से उसके साथ अश्लील गाली गलौच कर मारपीट किया गया, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.
युवती ने बताया है कि विगत डेढ़ वर्ष से गुल्लूर निवासी हेम प्रकाश ढीढी से उसकी सोशल मिडिया से जान पहचान हुई थी, तथा मोबाईल से आपस में बातचीत करते थे. इसके बाद कुछ दिनो से वह बातचीत करना बंद कर दी तथा उसके मोबाईल नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दी, लेकिन युवक फिर भी अलग नंबर से फोन करता था, जिसे फोन करने से मना करने पर 9 अप्रैल 2025 को हेम प्रकाश ढीढी युवती के घर शाम करीब 05:00 बजे जाकर बातचीत नही करती हो, मेरा नम्बर को ब्लैक लिस्टे मे डाल दी हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का व चप्पल से मारपीट किया. मारपीट से युवती के बाएं कनपटी के पास चोट आयी है, घटना युवती के पड़ोसी देखे सुने है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.