news-details

CG: गर्मी से मिलेगी राहत, आज भी बारिश की संभावना.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है. प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. इससे लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत मिल सकती है. दिन में धूप रहेगी, लेकिन हल्की ठंडी हवा चलने की संभावना है. शाम के समय मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भागों में अगले 5 दिनों में एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवा चलने और हल्की मध्यम बारिश की संभावना है. इस बीच यहां अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. साथ ही उत्तर और मध्य भागों में अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री बढ़ाने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण पश्चिम भाग पर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इन क्षेत्रों में चक्रवती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. दूसरी ओर एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ और झारखंड होते हुए पूर्वी गंगीय पश्चिम बंगाल तक समुद्र तल से 9 किमी ऊपर बनी हुई है. इसके प्रभाव से प्रदेश में एक दो जगह पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं एक दो जगह पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. बीते दिन बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में शाम के समय बूंदाबांदी हुई और कई जगहों पर तेज हवाओं और गरज चमक हुई है आगामी 5 दिनों तक यानी कि अप्रैल महीना का दूसरा सप्ताह तेज हवा और बारिश में गुजरने की संभावना है. मौसम में बदलाव के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

बीते दिनों की तुलना में प्रदेश में मौसम बदलने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा है. राजनांदगांव में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा.



अन्य सम्बंधित खबरें