news-details

मुख्यमंत्री ने की घोषणा, पुलिस विभाग में 12,000 से अधिक रिक्त पदों पर होगी भर्ती

ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड में जल्द ही खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी. इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को की है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही पुलिस विभाग में 12,000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करेगी. सीएम की घोषणा पुलिस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर है.

बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर में पुलिस भर्ती को लेकर घोषणा की है. सीएम माझी ने ये ऐलान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद किया है.

उन्होंने इस मुलाकात को लेकर कहा कि गृहमंत्री शाह के साथ बैठक में राज्य में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई.किन-किन पदों पर होगी भर्ती?

मुख्यमंत्री ने बताया कि हम जल्द ही 12,000 रिक्त पदों को भरेंगे. ओडिशा स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स (ओएसएसएफ) के कुल 3003 पद भरे जाएंगे. इसी तरह, ओडिशा औद्योगिक सुरक्षा बल (ओआईएसएफ) के 3000 जवान, 2000 यातायात कर्मचारी, 5000 होमगार्ड, लोक अभियोजन निदेशालय के 267 पद, राज्य फोरेंसिक विज्ञान विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 254 पद और अन्य पदों को भरा जाएगा, ताकि कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके और लोगों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके.

कैसे होगी सिलेक्शन प्रोसेस ?
उड़ीसा पुलिस की भर्ती परीक्षा 3 चरणों में पूरी होगी, जिसमें पहला चरण लिखित परीक्षा, फिजिकल इफिसियंसी टेस्ट और तीसरा फिजलकल टेस्ट के जरिए होगी, इन तीन चरणों को पूरा करने के बाद ही अभ्यर्थी पुलिस में भर्ती हो सकेगा. आइये इन तीनों चरणों के बारे में विस्तार से समझते हैं.

  • लिखित परीक्षा (CBT आधारित) होगी. यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा, जिसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, अंग्रेजी, गणित और ओड़िया भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST): ऊंचाई, वजन और छाती के माप की जांच होगी.
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET): दौड़, लंबी कूद और बॉडी फिटनेस का टेस्ट होगा.


अन्य सम्बंधित खबरें