
महासमुंद : घर लौट रहे तीन व्यक्तियों को कार ने मारी ठोकर, एक की मौत.
महासमुंद के जिला अस्पताल से अपने रिश्तेदार को देखकर वापस मोटरसायकल से घर लौट रहे तीन व्यक्तियों को एक कार ने ठोकर मार दी, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी 2025 को मुर्तजरर घनश्या्म ध्रुव, बंशी ध्रुव और अमन ध्रुव अपने रिश्तेदार को देखने जिला अस्पताल महासमुंद आये थे, जिसके बाद वहां से मोटर सायकल पैशन प्लस क्र0 CG 04 DL 5896 से तीनो धनसुली जा रहे थे, मोटर सायकल को घनश्याम ध्रुव चला रहा था पीछे बंशी ध्रुव और अमन ध्रुव बैठे थे.
इसी दौरान दोपहर करीबन 03:00 बजे सितली नाला सपना बार व लकड़ी टाल के पास लाल रंग की कार क्र0 CG 04 CQ 3600 का चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी एव लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सामने से मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया. जिससे मोटर सायकल सहित तीनो रोड़ पर गिर गये. सभी को चोटे आयी, और 112 से सभी को जिला अस्पताल महासमुंद लाया गया.
अमन ध्रुव को सिर में गंभीर चोट आने से डॉ. द्वारा चेक करने पर मृत घोषित कर दिया गया.
मामले में पुलिस ने आरोपी कार क्र0 CG 04 CQ 3600 के चालक का कृत्य अपराध धारा 281, 125(A), 106(1) BNS का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया.