
महासमुंद : नववर्ष एवं श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में विधायक कार्यालय में होगा भगवा ध्वज वितरण
आगामी हिंदू नववर्ष एवं श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा भगवा ध्वज का वितरण किया जाएगा। ध्वज वितरण बीटीआई रोड स्थित विधायक कार्यालय से किया जाएगा। इसके लिए 29 मार्च और 30 मार्च का दिन तय किया गया है। विधायक श्री सिन्हा ने आमजनों से नववर्ष के दिन अपने घरों में भगवा ध्वज लगाने की अपील की है।
बता दें कि 30 मार्च दिन रविवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि के साथ विक्रम संवत 2082 प्रारंभ हो रहा है। साथ ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत भी हो रही है। इसके बाद 06 अप्रैल को श्री राम नवमी का पर्व है इसलिए विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा आमजनों में भगवा ध्वज का वितरण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी को नववर्ष एवं श्री राम नवमी की अग्रिम शुभकामनाएं दी है।
अन्य सम्बंधित खबरें