
पटेवा : तालाब के पास एक खड़ी पिकप को ट्रक चालक ने मारी ठोकर, मामला दर्ज
पटेवा थाना अंतर्गत ग्राम टुरीडीह में तालाब के पास एक खड़ी पिकप को ट्रक चालक ने ठोकर मार दी, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोड़ेगांव जिला दुर्ग निवासी मगराज जैन अपने परिवार के सदस्यों के साथ 16 मार्च 2025 को पीकप क्रमांक CG 07 BU 2703 में बैठकर बोड़ेगांव से चन्द्रहासिनी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. पीकप वाहन को मगराज चला रहा था. इसी दौरान रात्रि करीबन 1:30 बजे NH 53 रोड ग्राम टुरीडीह तालाब के पास पीकप को रोड किनारे संकेत देकर खड़ी किया था, तभी पीछे से आ रही हाईवा ट्रक क्रमांक CG 13 BD 5224 के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीकप वाहन को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे पीकप में सवार अंकित जैन, सिमरन जैन, कुसुम कश्यप को चोटे आई है, तथा मगराज को सामान्य चोट खरोच आया.
घटना के बाद अंकित व सिमरन जैन का ईलाज रायपुर मे हुआ है तथा कुसुम कश्यप का ईलाज भिलाई में चल रहा है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.