news-details

सरायपाली : आँगनबाड़ी केंद्र खम्हारपाली मे सुपोषण चौपाल का आयोजन

आँगनबाड़ी खम्हारपाली मे महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में समुदाय आधारित गतिविधि सुपोषण चौपाल के माध्यम से गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को उचित स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सकारात्मक व्यवहारों में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया

गोद भराई एक सुंदर भारतीय परंपरा है जिसमें गर्भवती महिला और बच्चे को आशीर्वाद दिया जाता है। गोद भराई का अर्थ है "गोद को भरपूर मात्रा में भरना या लादना।" यह एक ऐसा उत्सव है जिसमें महिलाएं गर्भवती मां के साथ मिलकर उपहारों का आदान-प्रदान करती हैं, खेल खेलती हैं और स्वादिष्ट भोजन खाती हैं।

महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक श्रीमती दीक्षा बारीक द्वारा महिलाओं को पोषण आहार से जुड़ी जानकारी दिया गया । पूरक पोषण आहार के बारे में बताते हुए कहा कि गर्भावस्था और प्रसव के बाद महिलाओं को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि इस समय शरीर को उचित मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिलते और माता व नवजात शिशु कुपोषण का शिकार हो सकते हैं। कार्यक्रम मे सरपंच समारू सिदार, पंच शबनम खान,  गोपिका भोई, गांव के अन्य गणमान्य नागरिक व आ बा कार्यकर्ता प्रमिला चौहान उपस्थित थे ।।



अन्य सम्बंधित खबरें