
CG: शराब पीकर दो लोगों की मौत मामले में बड़ा खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरी कहानी
जांजगीर चांम्पा। जिले के थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम भटली निवासी मृतक सीताराम लहरें उम्र 65 साल एवं मृतक रोहित कुमार तेंदुलकर उम्र 25 वर्ष का शराब पीने से दिनांक 06.03.2025 को दोनों का मौत हो जाने से थाना नवागढ़ में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था।शराब सेवन से हुए मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (Ips) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में मर्ग प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही थी।
इसी क्रम में डाक्टर साहब से पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें डाक्टर साहब द्वारा कीटनाशक जहर होना लेख जाने से मर्ग जांच दौरान गवाहों का कथन लिया गया, जिनके द्वारा बताया कि पूर्व में आरोपी रामगोपाल खूंटे के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर सुंदरलाल कुर्रे को वाद विवाद करते हुए जान से मारने की धमकी दिया था। दिनांक 06.03.2025 के शाम 6:00 बजे रामगोपाल खूंटे शराब के नशे में शराब में जहर मिलाकर सुंदरलाल कुर्रे के घर शराब को लेकर गया था, और सुंदर लाल कुर्रे को शराब पीने के लिए दे रहा था किन्तु। उनके द्वारा शराब की शीशी का सील खुला हुआ और शराब गंदा दिखाई दे रहा है कहकर शराब पीने से मना करने पर पास में बैठे सीताराम लहरें और रोहित कुमार तेंदुलकर को शराब पीने के लिए दे दिया, शराब पीने के बाद दोनों का तबियत खराब होने पर ईलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर गए थे जहां दोनों का मृत्यु होना पाए जाने पर थाना नवागढ़ में मर्ग जांच पर से अपराध क्रमांक 152/25 धारा 103 BNS कायम कर विवेचना कार्यवाही में विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
आरोपी रामगोपाल खूंटे निवासी भठली थाना नवागढ़ को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 03.04.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।