
महासमुंद : सुशासन तिहार में शामिल होने आम सूचना
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देश के तहत् सुशासन तिहार - 2025 का आयोजन तीन चरणों में किया जाना है, जिसके प्रथम चरण के तहत् दिनांक 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक प्रात 10:00 बजे से शाम 05 बजे तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकाय कार्यालयों, विकासखण्ड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय स्तर पर आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में आवेदन प्राप्त किये जायेंगे तथा समाधान पेटी स्थापित की जाएगी। आवेदक ऑनलाईन के माध्यम से भी अपना आवेदन कर सकते हैं। जिसके संबंध में पृथक से जानकारी दी जाएगी।
कलेक्टर विनय लंगेह ने सर्व साधारण / आम जनता को सूचित किया जाता है कि अपनी समस्या / मांग के संबंध में आवेदन उपरोक्त वर्णित स्थानों पर प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के नागरिकों को सुशासन तिहार - 2025 में भाग लेने हेतु प्रेरित करते हुए समस्या/मांग के संबंध में आवेदन प्रस्तुत करने की जानकारी देने का कष्ट करेंगे तथा सुशासन तिहार में सम्मिलित होकर शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से किए जाने हेतु सहयोग प्रदान करेंगे।
प्रथम चरण के तहतआम जनता से आवेदन प्राप्त करने हेतु दिनांक 08.04.2025 से 11.04.2025 तक(प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक)द्वितीय चरण अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण एक माह के भीतर किया जाएगा तथा तृतीय चरण अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन 05.मई 2025 से 31.मई 2025 तक किया जाएगा ।