news-details

आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कई पदों पर भर्तियां निकाली, 20 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि

अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत आईडीबीआई बैंक में कुल 119 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू होगी और 20 अप्रैल 2025 को खत्म होगी.

वैकेंसी डिटेल्स

  1. डिप्टी जनरल मैनेजर (उप महाप्रबंधक- ग्रेड D): 8 पद
  2. असिस्टेंट जनरल मैनेजर (सहायक महाप्रबंधक- ग्रेड C): 42 पद
  3. मैनेजर (ग्रेड B): 69 पद

पात्रता मानदंड क्या हैं?


आईडीबीआई बैंक में विभिन्न विभाग में अलग-अलग पदों पर योग्यताएं भी अलग-अलग मांगी गई हैं. जैसे, फाइनेंस एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट में डिप्टी जनरल मैनेजर पद के लिए उम्मीदवारों के पास सीए या एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही बीएफएसआई में अधिकारी या समकक्ष के रूप में कम से कम 10 साल का अनुभव, जिसमें से 7 साल जॉब प्रोफाइल के अनुसार होना चाहिए.

वहीं, लीगल डिपार्टमेंट में असिस्टेंट जनरल मैनेजर पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री और साथ ही लॉ ऑफिसर के रूप में कम से कम 7 साल की डिग्री या एक प्रैक्टिसिंग एडवोकेट के रूप में कम से कम 4 साल का अनुभव होना चाहिए.

आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1050 रुपये है, जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीजा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है.

चयन प्रक्रिया क्या है?
इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में आवेदन पत्र में उम्मीदवार द्वारा घोषित आयु, शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव आदि के निर्धारित पात्रता मानदंडों की प्रारंभिक जांच शामिल होगी. प्रारंभिक जांच के बाद और दस्तावेजों के सत्यापन के बिना उम्मीदवारी सभी पदों/ग्रेडों के लिए प्रोविजनल होगी और मूल दस्तावेजों के साथ सत्यापन के अधीन होगी. सबसे उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के रूप में ग्रुप डिस्कशन और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.


अन्य सम्बंधित खबरें