
महासमुंद : सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
महासमुंद के कोसरंगी मोड सिद्ध बाबा मंदिर के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार तुलाराम ध्रुव पिता हिरासिंग ध्रुव उम्र 32 वर्ष निवासी परसदा 22 फरवरी 2025 को मुर्तजरर मुरली कृष्णा ध्रुव के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HB 3546 से अपने रिश्तेदार के यहाँ ग्राम पचेड़ा जा रहा था, मोटर सायकल को तुलाराम ध्रुव चला रहा था तथा पीछे मुरली कृष्णा ध्रुव बैठा था, तभी शाम करीबन 05:00 बजे एनएच 353 रोड़ कोसरंगी मोड सिद्ध बाबा मंदिर के पास बागबाहरा से महासमुंद की ओर आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HC 4632 का चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी एव लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सामने से मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीरडेन्टे कर दिया, जिससे तुलाराम और मुरली कृष्णा मोटर सायकल सहित रोड़ पर गिर गये, और दोनों को चोटे आयी.
इसके बाद डायल 108 से उन्हें सोहम अस्पताल महासमुंद ले जाने पर तुलाराम ध्रुव का इलाज के दौरान 28 फरवरी 2025 को शाम 05:20 बजे मृत्यु हो गयी. तथा पीछे बैठे मुरली कृष्णार ध्रुव को एक्सीडेन्ट से आयी चोट का इलाज सोहम अस्पताल महासमुंद में चल रहा है.
मामले में पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HC 4632 का कृत्य अपराध धारा 281, 125(A), 106(1) BNS का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.